मेट्रो की यात्रा
23 September को हम दिल्ली मे मेट्रो की यात्रा करने गए । पहले हमने अपनी गाड़ी राजीव चौक पर park की और लिफ्ट से मेट्रो स्टेशन गए । पापा ने कूपंस लिए और आगे गए तो हमको एक यंत्र मिला. पापा ने हमको टोकनस दिए और फिर हमने उस यँत्र को दिखाया तो मशीन का दरवाज़ा खुल गया और हम प्लेटफोर्म पर पहुँच गए वहाँ एक पीली लाइन है और उसमे लिखा था कि जब मेट्रो आए तो इस लाइन के पीछे खड़ॆ रहना नहीं तो तुम्हें चोट लग जाएगी तो जैसे ही मेट्रो आई तो हम मेट्रो में बेठे और राजीव चौक से कशमीरी गेट गए
15मिनट के बाद
फिर हम कशमीरी गेट पहुँचे तो स्टेशन के ऊपरी स्टेशन पर पहुँचे वहॉ हम कशमीरी गॆट से रोहिनि पूर्व गए.जब हम मैट्रो में थे तो पापा ने हमारी तस्वीर खींचीं
आधा घंटा बाद
जब हम रोहिनि पूर्व पहुंचे तो हमें दुकान का मूहुर्त मिला तो मैने 7 ग्लास कोल्ड्रिंक पी और दुकान के अंदर गया तो मॉ ने जुही के लिए एक पर्स लिया और मैं 2 लड़कों से मिला और हम Hide and seek खेलने लगे तो मैं ऐसी जगह छिपा कि वो मुझे नहीं ढूंढ पाते पर उन्होंने मुझे ढूंढ लिया तभी ऋतु बुआ आई और मुझे पता भी नहीं चला कि ऋतु बुआ आई है उन्होने मुझे पिछ्ले दिन की बात बताई जब वो हमारे घर आई थी तो मुझे याद आया फिर वो हमको एक कपड़ौं की दुकान में लेकर गई पापा ने दो पेंट खरीदी और फिर हम एक दुकान पर आए । वहाँ जुही खेली और फिर हम उनको टा-टा
करके गए फिर पापा टोकंस लेकर रोहिनि पूर्व से कशमीरी गेट गए तो हम् McDonalds गए
वहॉ मैंने एक बरगर और एक कोल्ड्रिंक पी फिर हम कश्मीरी गेट से राजीव चौक वापस
आ गए और फिर घर वापस चले गए
We Liked Metro trip very much .
1 comment:
एक बार हमने भी ऐसा ही किया। हिन्दी में और भी लिखिये।
Post a Comment