Saturday, October 27, 2007

मौसी जी का बेटा वंश

एक दिन हमारे घर मौसी जी आई थी मतलब मेरी माँ की दोस्त फिर मैने मौसी जी के पैर छुए फिर मैने देखा के मौसी जी की गोद मैं कौन है. मैने उनसे पूछा तो उन्होने कहा कि यह मेरा बेटा वंश है फिर मैने उन्हे drawing room में ले गया फिर मैंने उनको पानी पिलाया फिर माँ भागते-भागते गईं और आईं फिर माँ ने मौसी जी को गले लगाया फिर हमने वंश को बहुत प्यार किया और जब मैं वंश के सामने हसता था तब वंश हंसता था

No comments: